हेडलाइन

10वीं के टापर में जशपुर का दबदबा, सिमरन शाहबा टापर, टाप थ्री में ये होनहार हैं शामिल

रायपुर 9 मई 2024। प्रदेश के 6 लाख से ज्यादा बच्चों का आज इंतजार खत्म हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिये हैं। परीक्षार्थी आलग-अलग वेबसाइट लिंक के जरिये भी रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि आज एक ही दिन में 10वीें-12वीं दोनों का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से जारी किया जा रहा है।

10th बोर्ड रिजल्ट 80.74 प्रतिशत रहा है। जशपुर की सिमरन शाहबा 99.50 अंकों के साथ टापर है। वहीं गरियाबंद की होनिशा 98.83, जबकि जशपुर के ही श्रेयांश कुमार 98.33 रहे हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। नतीजे CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर लिंक पर जारी किये गये हैं। इस लिंक पर स्टूडेंट्स रोल नंबर और डिटेल के साथ अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

6.10 लाख स्टूडेंट हुए थे परीक्षा में शामिल

आपको बता दें कि इस बार 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा दी है। 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं की 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी। इस साल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए करीब 6.10 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 2 लाख 62 हजार बच्चे 12वीं और 3 लाख 47 हजार 10वीं के हैं।

Back to top button