CG – 51 शिक्षकों पर एक दिन की वेतन रोकने की हुई कार्रवाई,मध्यान्ह भोजन में लापरवाही करना पड़ा भारी, मचा हड़कंप…

धमतरी 3 अगस्त 2024 धमतरी में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में लापरवाही का मामला सामने आय,जिसके चलते इस मामले से जुड़े 51 शिक्षकों का एक दिन के वेतन काटने का निर्देश दिया गया है, बताया जा रहा है कि धमतरी जिले में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत माध्यन भोजन में लापरवाही के चलते शिक्षा विभाग ने 51 शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने का कार्रवाई किया है।

वहीं इस कार्रवाई के बाद से शिक्षकों में हडकंप है,बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना केन्द्र शासन की महत्वकांक्षी योजना है,जिसका क्रियान्वयन राज्य शासन द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में किया जाता है, इस योजना के तहत स्कूल में विद्यार्थियों को दोपहर का पौष्टिक भोजन दिया जाता है।

वही लाभान्वित विद्यार्थियों के प्रति दिवस प्रविष्ठि मोबाईल एप में की जाती है,जिसके आधार पर कास्ट राशि राज्य शासन को प्रदाय किया जा रहा है,लेकिन जिले के 52 स्कूलों में शिक्षकों मध्यान्ह भोजन का डाटा एंट्री नही किया जा रहा था, लिहाजा शिक्षा विभाग ने 51 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने की कार्यवाही की है।

छत्तीसगढ़ में खुला नौकरी का पिटारा, स्वास्थ्य विभाग के अब इस विभाग में होगी भर्तियां
NW News