CBSE 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा इस दिन से …डेट आई सामने..बच्चे कर दे तयारी शुरू

नई दिल्ली 7 सितंबर 2024 अगले साल सीबीएसई बोर्ड से बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं 2025 (Board Exam 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के तमाम छात्रों का बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन परीक्षा संगम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर होगा. सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म स्कूलों द्वारा भरे जाएंगे. सभी स्कूलों को छात्र-छात्राओं का बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 4 अक्तूबर 2024 तक पूरा कर लेना होगा.

Telegram Group Follow Now

सीबीएसई बोर्ड के तमाम स्कूलों को 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए न सिर्फ रजिस्ट्रेशन करान होगा, बल्कि उन्हें ही लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (LOC) को सबमिट करना होगा. स्कूलों को छात्रों की रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान भी 4 अक्तूबर 2024 तक करना होगा. दृष्टि बाधित छात्र-छात्रों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी. अगर कोई स्कूल 4 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं तो वे 15 अक्तूबर 2025 तक विलंब शुल्क के साथ छात्रों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एलओसी फीस पांच सब्जेक्ट (भारत में) में 1500 रुपये है. वहीं नेपाल में 10वीं या 12वीं 2024-25 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एलओसी फीस पांच सब्जेक्ट के लिए 5000 रुपये है. जबकि दूसरे देशों में 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एलओसी फीस पांच सब्जेक्ट की फीस 10 हजार रुपये है. सीबीएसई 10वीं या 12वीं 2024-25 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एलओसी फीस एडमिशन सब्जेक्ट के लिए भारत में 300 रुपये है. सीबीएसई 10वीं या 12वीं 2024-25 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एलओसी फीस एडमिशन सब्जेक्ट के लिए नेपाल में 1000 रुपये है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं 2024-25 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एलओसी फीस एडमिशन सब्जेक्ट के लिए दूसरे देशों में 2000 रुपये है. प्रैक्टिकल सब्जेक्ट की फीस भारत और नेपाल में प्रति विषय 150 रुपये है. जबकि प्रैक्टिकल सब्जेक्ट की फीस विदेशों में प्रति विषय 350 रुपये है. सीबीएसई बोर्ड के तमाम स्कूल 2000 रुपये की विलंब शुल्क के साथ 15 अक्तूबर 2024 तक स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

CG : कोरबा की तंग गलियों में होगी "चीता स्क्वाॅड" की पैनी नजर, 336 CCTV कैमरे की निगरानी में होगी शहर की सुरक्षा व्यवस्था, उद्योग मंत्री देवांनग ने दिखायी हरी झंडी, SP सिद्धार्थ तिवारी ने कहा....!

सीबीएसई बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. इस साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट के साथ ही सीबीएसई ने आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान किया था.सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट नवंबर या दिसंबर 2024 में जारी करेगा. प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में शुरू होंगी और बोर्ड परीक्षाओं का समापन अप्रैल के अंतिम हफ्ते या मई के पहले हफ्ते तक होगा.

NW News