CG – 3 की मौत : करंट से दो युवकों की गई जान,उधर तालाब में नहाने के दौरान छात्र डूबा

धमतरी 22 जुलाई 2024।छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दो अलग, अलग घटनाओं में चौथी क्लास के मासूम छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि ग्राम परखंदा में करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है,इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई , इधर मामले की सूचना सुचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जांच शुरू कर दी है।

Telegram Group Follow Now

जानकारी के मुताबिक घटना कुरूद थाना क्षेत्र के परखंदा गांव की बताई जा रही है, जहां लोकेश पटेल कुंए के अंदर लगे टूल्लू पंप को निकालने के लिए नीचे उतरा था, उसी दौरान टूल्लू वह करेंट की चपेट में आ गया और चिल्लाने लगा, युवक की आवाज सुनकर उपर खड़े दीनदयाल दीवान उसे बचाने कुंए के नीचे उतरा, तभी उसे भी करंट लग गया,जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है, वहीं परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है…पुलिस की माने तो पंप का स्वीच बंद होने के बाद भी करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसके चपेट में आकर दोनों युवकों की मौत हुई है, फिरहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

तालाब में डूबने से चौथी कक्षा की छात्र मौत …

उधर धमतरी जिले के मगरलोड थाना इलाके के बेलोरा गांव में कक्षा चौथी के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई,इस घटना के बाद परिवार पूरा सदमे में है, जानकारी के मुताबिक बीते 21 जुलाई यानी रविवार को ग्राम बेलोरा निवासी बुद्धेश्वर ध्रुव के आठ वर्षीय पुत्र गीतांशु ध्रुव दोपहर में दोस्तों के साथ गांव के बांधा तालाब में नहाने गया था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटा, तभी परिजनों ने खोजबीन शुरू की, इस दौरान देखा कि बच्चे का कपड़ा गांव के बांधा तालाब के पास रखा हुआ है, इस दौरान साथ में गए अन्य बच्चों ने बताया कि गीतांशू पानी के अंदर डूब गया है, जिसके बाद परिवार व ग्रामीणों ने उसे तालाब से बाहर निकाला, और ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में लेकर गए…जहा डॉक्टरो ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया, मामले में पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा के बाद आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया ।

देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होंगे अब एक साथ, मोदी कैबिनेट की वन नेशन, वन इलेक्शन के प्रस्ताव पर मुहर
NW News