CG ब्रेकिंग: जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,कई माओवादियों की घायल होने की खबर,अभी भी रुक रुककर हो रही फायरिंग….

धमतरी 23 जून 2024।छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है, जानकारी के मुताबिक जिले के नगरी वनांचल क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र खल्लारी थाना क्षेत्रान्तर्गत आमझर एवं मुहकोट के जंगल मे डीआरजी नगरी के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है।

जानकारी के मुताबिक नगरी डीआरजी के जवान आज खल्लारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम आमझर एवं मुहकोट के जंगल में माओवादी विरोधी अभियान में निकली थी, उसी दौरान जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई हुई, इस मुठभेड़ में कई माओवादियों की घायल होने की संभावना जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि अभी भी मौके पर रुक रूक कर फायरिंग जारी है, इस खबर पर अपडेट जारी है…

Related Articles