CG : राजधानी में आज जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, अंबेडकर अस्पताल में बंद रहेंगी OPD, कोलकाता में हुए रेप-मर्डर केस का काली पट्टी बांधकर डाॅक्टर्स करेंगे विरोध
रायपुर 14 अगस्त 2024। कोलकाता में जूनियर डाॅक्टर के साथ हुई हैवानियत और फिर हत्या की वारदात से सारे देश में गुस्सा है। जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप और फिर हत्या के विरोध में आज रायपुर के जूनियर डॉक्टर एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। राजधानी के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल में आज ओपीडी की सभी सेवाएं बंद रहेंगी। जूनियर डाॅक्टर्स कोलकाता में हुए इस घटना के विरोध में काली पट्टी बांधकर पूरे दिन हड़ताल पर रहेंगे। वहीं जूनियर डाॅक्टर्स के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ने के साथ ही मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
आपको बता दे कि कोलकाता में जूनियर डाॅक्टर के साथ हुई हैवानियत के विरोध में डॉक्टर पहले से ही काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। डॉक्टरों ने इसे लेकर कैंडल मार्च भी निकाला था। इसके बाद अब करीब 300 जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल में काम बंद करने का फैसला लिया है। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह और जनरल सेक्रेट्ररी नवीन कुमार कोठारी ने बताया कि हमारी मांग है कि सेंट्रल हेल्थ वर्कर्स एंड हेल्थ एस्टेब्लिशमेंट प्रोटेक्शन एक्ट पूरे देश में लागू की जाए।
अस्पताल में सीसीटीवी लगने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो। आपको बता दे कि राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में हर दिन ढाई हजार से अधिक मरीज अलग-अलग बीमारियों के इलाज के लिए पहंुचते है। वहीं अस्पताल में भर्ती नहीं होने वाले मरीजों का चैकअप जूनियर डॉक्टर ही करते हैं। ऐसे मरीजों को जूनियर डॉक्टर ही दवा लिखते हैं। ऐसे में जूनियर डाॅक्टर्स के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों को दिक्क्ते आ सकती है।