CG- नर्स ने कर दी इंतहा! प्रसुता के परिजनों से अस्पताल धुलवाया, परिजनों की शिकायत के बाद जांच के आदेश

बलरामपुर 7 नवंबर 2024। बलरामपुर के शासकीय अस्पताल से एक शर्मनाक खबर आ रही है। प्रसुता के परिजनों से नर्स ने पूरे वार्ड की सफाई करायी है। जानकारी के मुताबिक प्रसुता को काफी ब्लीडिंग हुई थी, जो वार्ड में भी फैल गया था, जिसके बाद गुस्से से आग बबूला नर्स ने परिजनों को ही वार्ड की सफाई करने को कह दिया। मजबूरी में परिजनों ने पूरे वार्ड की सफाई की।

मामला बलरामपुर के वाड्रफनगर सिविल अस्पताल का है। जानकारी के मुताबिक गैना गांव की एक महिला प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थी। इस दौरान प्रसुता को ब्लीडिंग शुरू हो गयी। खून पूरे वार्ड मे फैल गया। जिसके बाद आयी नर्स ने परिजनों पर भडकना शुरू कर दिया। मरीज के परिजनों से पूरा प्रसव वार्ड धोने को कहा गया।

परिजनों ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। वहीं इस मामले में BMO शशांक गुप्ता ने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और जांच के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

परिजनों का आरोप है कि इस स्थिति हॉस्पिटल में मौजूद नर्स ने शांति का इलाज करना छोड़, उन्हें प्रसव वार्ड की साफ-सफाई के लिए मजबूर किया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था की भारी कमी है। वार्ड की सफाई के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था करने के बजाय मरीज के परिजनों से सफाई कराई जाती है।

विष्णुदेव साय शामिल हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में, दी बधाई, बोले, डबल इंजन की सरकार में महाराष्ट्र में होगी तेजी से प्रगति

Related Articles