CG- शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी पदों पर अनुकंपा नियुक्ति पर राज्य सरकार ले सकती है फैसला, JD और DEO से DPI ने मांगी रिपोर्ट

CG- शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी पदों पर अनुकंपा नियुक्ति पर राज्य सरकार ले सकती है फैसला, JD और DEO से DPI ने मांगी रिपोर्ट रायपपुर 4 मार्च 2024। अनुकंपा नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार बड़ा निर्णय ले सकती है। डीपीआई ने सबी संयुक्त संचालक और डीईओ को पत्र भेजकर अनुकंपा नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती के तृतीय श्रेणी पदों पर नियुक्ति को लेकर लंबित प्रकरणों की जानकारी मांगी है।

सभी जेडी और डीईओ से 5 मार्च तक जानकारी मांगी गयी है। निर्देश के मुताबिक तृतीय श्रेणी पदों पर लंबित प्रकरणों की जानकारी मांगी गयी है।

 

किरण सिंहदेव को प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर भाजपा कर सकती है कंटिन्यू, पहले थी मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलें..Kiran Singhdeo

Related Articles