वेतन विसंगति दूर करने की मांग बजट में पूरा नहीं किया जाना छलावा, मनीष मिश्रा बोले, लोकसभा चुनाव के पहले होगा बड़ा आंदोलन

रायपुर 10 फरवरी 2024। विष्णुदेव साय सरकार के पहले बजट में वेतन विसंगति के निदान के लिए कोई घोषणा ना होने से सहायक शिक्षक निराश हैं। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने विसंगति की मांग पूरी नहीं होने को छलवा बताते हुए लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश भर के सहायक शिक्षकों के साथ बड़े आंदोलन का ऐलान किया है।  छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि यह बजट सहायक शिक्षकों को हताशा देने वाला बजट है इस बजट में शिक्षक कर्मचारियों के लिए कुछ भी खास नहीं है काफी लंबे समय से वेतन विसंगति के निदान की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे प्रदेश के सहायक शिक्षक को विधानसभा चुनाव से पूर्व मोदी की गारंटी के रूप में 100 दिन के अंदर वेतन विसंगति के निदान की बात कही गई थी।

Telegram Group Follow Now

परंतु प्रमुख बजट में वेतन विसंगति के निदान के लिए कोई भी पहल नहीं की गई है जिसके चलते सहायक शिक्षक एक बार फिर से आंदोलन के लिए लामबंद हो रहे हैं।प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बजट पर प्रतिक्रिया वयक्त करते हुए कहा की इस में बजट कर्मचारी के लिए कही कोई पहल नही हुई है।यह बजट कर्मचारियों को हताश करने वाला बजट है।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बसंत कौशिक कौशल अवस्थी सी डी भट्ट सुरजीत चौहान सिराज बक्श ईश्वर चंद्राकर रंजीत बनर्जी कृष्णा वर्मा पुरुषोत्तम झाड़ीअश्वनी कुर्रे राजा राम पटेल श्रीमती खिलेश्वरी शांडिल्य श्रीमती रीता भगत श्रीमती नीलम वर्मा राजेश प्रधान प्रदीप पटेल राजू टंडन संकीर्तन नंद राजकुमार यादव शेषनाथ पांडेय दिलीप लहरे तरुण कुमार वैष्णव सहित प्रांतीय पदाधिकारियों ने बजट को निराशा जनक बताते हुए राज्य सरकार से जल्द से जल्द वेतन विसंगति का निदान करने क्रमोन्नति वेतन प्रदान कर संकल्प पत्र में किया वादा पूरा करने की मांग की है।

NW News