निकाय चुनाव : रायपुर के 70 वार्डों को गजट नोटिफिकेशन जारी, देखिये वार्डों की नयी सीमा परिधि

रायपुर 3 अगस्त 2024। राज्य सरकार ने रायपुर के 70 वार्डों के लिए परिसीमन का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिय है। इसके साथ निकाय चुनाव का भी रास्ता साफ हो गया है। रायपुर में पूर्व की भांति 70 वार्ड ही होंगे। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसव राजू एस. ने इससे पहले 10 जून को आदेश में कहा था कि, 2011 की जनगणना के बाद से जनसंख्या में वृद्धि हो चुकी है।लिहाजा वार्डों का नए सिरे से परिसीमन किया जाना जरूरी है या नहीं।

कलेक्टरों को इस संदर्भ में मंतव्य देना था। हालांकि कुछ जगहों पर परिसीमन की जरूरत महसूस की गयी। कलेक्टरों की तरफ से जो रिपोर्ट भेजी गयी, उसके मुताबिक 6 निगमों से सहित 75 निकायों में परिसीमन की जरूरत बतायी गयी। हालांकि इनमें से कुछ मामले में कोर्ट में है। इस बीच रायपुर के 70 वार्डों के नये सीमांकन के साथ गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

नगर पालिक निगम रायपुर का गजट नोटिफिकेशन पढ़े – क्लिक करें 

 

50 से ज्यादा शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा: बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन में गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई, माशिम ने 3 से 5 साल के लिए किया बैन, इंक्रीमेंट पर रोक की भी अनुशंसा, देखिये लिस्ट
NW News