गैंगरेप में फंसे IAS पर सरकार का बड़ा एक्शन, दोनों पद से हटाया, ईडी ने भी कई ठिकानों पर मारे थे छापे

IAS News: राज्य सरकार ने आईएएस संजीव हंस की छुट्टी कर दी है। गैंगरेप और भ्रष्टाचार के मामले में फंसे IAS संजीव हंस को पद से हटा दिया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती है। राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाते हुए बिना विभाग के कर दिया है। संजीव हंस के खिलाफ ईडी जांच कर रही है। उन पर गैंगरेप और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश में कहा गया है कि ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस को प्रशासनिक दृष्टिकोण से पद और अतिरिक्त प्रभार के दायित्व से मुक्त किया जाता है। संजीव हंस सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देंगे। हालांकि, इस आदेश में यह नहीं कहा गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग में किस पद पर योगदान देंगे। पद के बारे में जिक्र नहीं किया गया है।संजीव हंस को ऊर्जा विभाग से हटाने के बाद उनके पास के तमाम विभागों का चार्ज IAS संदीप पौंड्रिक को दिया गया है।

ऊर्जा विभाग के साथ-साथ बिजली कंपनियों के सीएमडी का भी प्रभार दिया गया है। संदीप पौंड्रिक 1993 बैच के अफसर हैं।देश भर में अरबों रुपए की संपत्ति मिलने के बाद भी वो अब तक अपने पद पर बने हुए थे। ऐसे में सरकार पर सवाल खड़े हो रहे थे। ये वही संजीव हंस हैं, जिनके कार्यकाल में बिहार में 10 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगवा दिए गए।

स्मार्ट मीटर लगवाने वाला बिहार पहला राज्य भी बन गया। मगर, इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कुछ भी अपडेट नहीं है। इतने बड़े भ्रष्टाचार के बाद भी संजीव हंस को पद से हटाते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने का आदेश जारी किया गया है। ऐसे में ये आदेश भी सवालों के घेरे में है। संजीव हंस को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाने के बाद उद्योग विभाग के एसीएस संदीप पौंड्रिक को यह प्रभार दिया गया है।

कांग्रेस का छत्तीसगढ़ बंद बेअसर, खुली रही दुकानें, पूर्व विधायक ने पुलिस के साथ नोंकझोंक

 

NW News