MP Weather: मौसम ने अचानक बदला रुख, ठिठुरती ठण्ड के साथ बारिश होने की सम्भावना,जाने नया अपडेट

MP Weather: मौसम ने अचानक बदला रुख, ठिठुरती ठण्ड के साथ बारिश होने की सम्भावना,जाने नया अपडेट,पिछले 24 घंटों में कई जगहों  में बादल छाए रहे और शीतलहर चले। आज सुबह बालाघाट, अनुपपुर, छिंदवाड़ा, डिंडौरी और शहडोल में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई,आइये हम आपको आज के मौसम में बैर में अवगत कराते है तो बने रहिये अंत तक-

Telegram Group Follow Now

MP Weather: मौसम ने अचानक बदला रुख, ठिठुरती ठण्ड के साथ बारिश होने की सम्भावना,जाने नया अपडेट 

Read Also: CG Rain Alert: छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, इन जिलों में… जानिये Aaj Ka Mausam

14 फरवरी के बाद और बुरा होगा मौसम का हाल

MP मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में दक्षिणी गुजरात के आसपास साइक्लोनिक सर्कोलाइन सक्रिय है। कर्नाटक तक एक द्रोणिका बनी हुई है और हवा का रुख उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। उत्तर भारत की ओर से जहां से लगातार आ रही है, सर्दियां बनी हुई हैं और रात में ठिठुरन बनी हुई है और ट्रफ लाइन भी गुजर रही है, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से स्थिरता आ रही है और बादल छाने के साथ बारिश हो रही है। 14-15 फरवरी को बारिश का दौर खत्म होने के बाद एक बार फिर ठंड की वापसी होगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी!

इन राज्यों में बारिश होने की सम्भावना 
जबलपुर,नालकमपुरम और शहडोल के गोदामों में बांसबन्दी।
बैतूल, छिन्दवे, सिवनी, बालाघाट में तेज हवा और तेज़ बारिश।
मंडला में बिजली गिराई चमकने/तेज बारिश
जबलपुर,अनूपपुर/अमरकंटक और डिंडोरी में तेज़ बारिश
11 से 14 फरवरी तक 6 किलेदारों में वर्षा-ओलावृष्टि

MP Weather: मौसम ने अचानक बदला रुख, ठिठुरती ठण्ड के साथ बारिश होने की सम्भावना,जाने नया अपडेट 

इन राज्यों में बारिश के साथ ओला वृष्टि होने की सम्भावना 

MP के मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 14 फरवरी के बीच नर्मदापुरम, शहडोल, सागर और रीवा सागर के बीच गेराज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि का भी असर होता है। आज रविवार को जापान, नॉम्लैण्ड पुरम विभाग के शोरूम में वर्षा का मामला है। सोमवार को सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल जिलों में विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल रायसेन को शामिल किया गया तो 13 फरवरी को बैतूल, बालाघाट, सिवनी, हिंद महासागर, जबलपुर और शहडोल जिलों में तूफान और ग्रेग-चमक की बौछारें दी जाएंगी!

NW News