पेरिस ओलंपिक 2024 : विनेश फोगाट को सिल्वर मैडल के लिए अभी और करना होगा इंतजार, अब इस तारीख को आयेगा फैसला
दिल्ली 14 अगस्त 2024। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल के लिए अभी और इंतजार करना होगा। मंगलवार 13 अगस्त को होने वाला फैसला टल गया है। आपको बता दे कि विनेश को पेरिस ओलंपिक्स 2024 के गोल्ड मेडल के मैच से ठीक पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। भारतीय रेसलर विनेश ने इसको लेकर सीएएस में अपील की थी। जिसका फैसला मंगलवार रात 9:30 बजे के करीब आना था, लेकिन अब यह फैसला 16 अगस्त को आएगा।
आपको बता दे कि पेरिस ओलंपिक्स में गोल्ड मैडल के मैच से ठीक पहले डिस्क्वालीफाई किये जाने के बाद विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से अपील की थी। सीएएस ने इस मामले पर 9 अगस्त को सुनवाई की थी। इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ के सीनियल वकील हरीश साल्वे ने विनेश का पक्ष रखा था। विनेश को 50 किलो वजन में महज 100 ग्राम ओवरवेट की वजह से फाइनल मैच से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। अब विनेश जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग कर रही हैं।
आपको बता दे भारतीय रेसलर विनेश से देश को गोल्ड की पूरी उम्मींद थी। पेरिस ओलंपिक्स 2024 में विनेश फोगाट 50 किलोग्राम वर्ग में लड़ रही थीं। उन्होंने दमदार प्रदर्शन के साथ सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था। लेकिन गोल्ड मेडल के मैच से ठीक पहले ही उन्हे डिसक्वालीफाई कर दिया गया। विनेश का वजन महज 100 ग्राम ज्यादा था। विनेश ने अपना वजन कम करने के लिए रात भर मेहनत भी की थी। यहां तक कि उन्होने अपने बाल भी कटवाए, लेकिन फिर भी 100 ग्राम वजन ज्यादा रह गया, जिससे विनेश फोगाट के साथ ही पूरा देश मायूस हो गया था। अब विनेश फोगाट के सिल्वर मैडल के फैसले पर पूरे देशवासियों की नजरे टिकी हुई है।