टॉप स्टोरीज़

मतदान केंद्र के बाहर सोनू सूद की कार जब्त, बहन मालविका लड़ रही है चुनाव…पुलिस ने पहले ही दी थी हिदायत… एक्टर ने दी सफाई

मोगा 20 फरवरी 2022।: पंजाब चुनाव (Punjab Election Voting) में मतदान के बीच मोगा पुलिस ने अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की गाड़ी जब्त कर ली है। सोनू सूद पर पोलिंग बूथों में जाने का आरोप है। अकाली दल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने निर्देश दिए जिसके बाद मोगा पुलिस ने ऐक्शन लिया है। अकाली दल ने सोनू सूद की अपने बूथ के अलावा दूसरे बूथों में जाने की शिकायत की थी।

सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर मोगा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। पुलिस ने कहा कि चुनाव पर्यवेक्षक के निर्देश पर वाहन को जब्त कर लिया गया है। साथ ही एसडीएम सह रिटर्निंग अधिकारी सतवंत सिंह ने सोनू सूद के घर की वीडियो सर्विलांस करने के भी निर्देश दिए।

इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सोनू के खिलाफ कार्रवाई की। सोनू सूद को दूसरी गाड़ी से रवाना होना पड़ा। गौरतलब है कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। मालविका को कांग्रेस ने इस सीट से उम्मीदवार बनाया है।

 

इससे पहले सोनू सूद ने आरोप लगाया था कि मोगा में दूसरे दलों के उम्मीदवार वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। सोनू सूद ने ट्विटर पर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। सोनू सूद ने ट्वीट किया था कि ‘दूसरे उम्मीदवार मोगा में वोट खरीद रहे हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में तुरंत ऐक्शन लेना चाहिए।’ उन्होंने मोगा के पब्लिक रिलेशन ऑफिस और पुलिस को भी टैग किया था।

‘घर से निकले तो होगा ऐक्शन’
मोगा जिले के पीआरओ ने बताया, ‘सोनू सूद एक पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनकी कार जब्त कर ली गई और उन्हें घर भेज दिया गया। अगर वे घर से बाहर निकले तो उन पर ऐक्शन होगा।’

सोनू सूद ने कहा, ‘हमें पता चला कि कई पोलिंग बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल की ओर से धमकी भरे कॉल आ रहे थे। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे थे। इसलिए हमारी ड्यूटी है कि जाकर चेक करे और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराएं। इसलिए हम बाहर गए थे। अब हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए।’

Back to top button