क्रमोन्नति वेतनमान ब्रेकिंग: शिक्षकों के क्रमोन्नति वेतनमान को लेकर समिति गठित, परीक्षण कर मांगी गयी रिपोर्ट

Teacher News: बिलासपुर हाईकोर्ट से क्रमोन्नति वेतनमान को लेकर जारी आदेश के बाद शिक्षक वर्ग काफी उत्साहित है। सूरजपुर की महिला शिक्षिका के पक्ष में आये फैसले के बाद क्रमोन्नति का लाभ लेने को लेकर हाईकोर्ट में याचिकाएं भी लगी है। बुधवार को इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई भी हुई। इस बीच शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति से जुड़ी एक खबर कांकेर से भी आयी है।

कांकेर जिला पंचायत सीईओ ने ने क्रमोन्निति वेतनमान के लाभ से संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए सूक्ष्म जांच परीक्षण व परीशीलन के लिए समिति का गठन किया है। 8 सदस्यीय इस कमेटी में बीईओ से लेकर प्रभारी प्राचार्य व लेखाधिकारी तक को शामिल किया गया है।

कांकेर सीईओ ने इस मामले में बनी समिति के लिए जिला पंचायत कांकेर के लेखाधिकारी को अध्यक्ष बनाया है, वहीं जनप सीईओ, समग्र शिक्षा परियोजना अधिकारी, बीईओ, प्रभारी प्राचार्य को समिति में शामिल किया है। दरअसल कांकेर के 6 शिक्षकों के याचिका पर हाईकोर्ट ने 29 जुलाई को फैसला सुनाया था।

Related Articles