Uncategorized @hiहेडलाइन

स्कूल न्यूज : कई जिलों में स्कूल के समय में हुआ बदलाव… 12 जिलों में स्कूल बंद, तो इन जिलों में स्कूल की टाइमिंग बदली

रायपुर 4 जनवरी 2022। एक तरफ जहां ठंड की वजह से जहां 9 जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है, तो वहीं कई जिलों में स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है। जांजगीर, कवर्धा और गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। वहीं अगर स्कूलों के बंद करने की बात करें तो बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, बालोद, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ सहित 12 जिलों में स्कूलों को 7 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है।

जांजगीर में स्कूल की टाइमिंग बदली

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठण्ड के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए 31 दिसम्बर 2022 तक जिले में संचालित होने वाले विद्यालयो के समय में परिवर्तन किया गया था। वर्तमान में तापमान में परिवर्तन होने के कारण पुनः समय अवधि को 31 जनवरी 2023 तक के लिए बढ़ाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं प्रथम पाली सोमवार से शुक्रवार को प्रातः 08.30 बजे से 11.45 बजे तक तथा शनिवार को अपरान्ह 12 बजे से 4.45 बजे तक संचालित होगा और द्वितीय पाली मे अपरान्ह 12 बजे से 4.45 तक संचालित होगा। इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शुक्रवार को 9.45 बजे से 4 बजे तक और शनिवार प्रातः 8.30 बजे से 12.30 बजे तक संचालित होगी।

कबीरधाम में भी स्कूल का समय बदला

कबीरधाम में स्कूल सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक पहली पाली के लगेंगे, जबकि दूसरी पाली के हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल 12.45 से 4 बजे तक लगेंगे। वहीं एकल पाली वाले स्कूल 10 बजे से 4 बजे तक लगेंगे। ये व्यवस्था 31 जनवरी तक के लिए लागू होगी।

जीपीएम में स्कूल का समय बदला

गौरेला पेंड्रा मरवाही स्कूल में सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक पहली पाली के लगेंगे, जबकि दूसरी पाली के हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल 12.45 से 4 बजे तक लगेंगे। शनिवार को पहली पहली 9.15 से 12.30 तक लगेगी। वहीं एकल पाली वाले स्कूल 10.15 बजे से 4 बजे तक लगेंगे। वहीं शनिवार को 10.15 से 2 बजे तक कक्षाएं लगेगी। ये व्यवस्था 31 जनवरी तक के लिए लागू होगी।

Back to top button