2184cc डीजल इंजन के साथ बेहतरीन लुक लेकर आ गयी है scorpio, जाने कीमत

2184cc डीजल इंजन के साथ बेहतरीन लुक लेकर आ गयी है scorpio, जाने कीमत

2184cc डीसल इंजन के साथ बेहरीन लुक लेकर आ गयी है scorpio, जाने कीमत महिंद्रा अपनी धाकड़ गाड़ियों के लिए भारतीय मार्केट में काफी चर्चा में रहती है. इसी बीच इस एसयूवी के सेगमेंट में एक बार फिर भारी फेरबदल देखने को मिला है. पिछले महीने यानी जून 2024 में महिंद्रा स्कॉर्पियो ने एक बार फिर से अव्वल स्थान हासिल कर लिया है. महिंद्रा स्कॉर्पियो ने टाटा सफारी और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियों को पछाड़ यह मुकाम हासिल किया है. वहीं इस कार में दमदार इंजन के साथ लाजवाब फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं.

Telegram Group Follow Now

scorpio 2024 कार इंजन डिटेल्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो के 2024 मॉडल मे 2184cc का डिसल इंजन मिलता है . यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस इंजन से 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क मिलता है. स्कॉर्पियो का माइलेज वेरिएंट और फ़्यूल टाइप के हिसाब से 14.44 किलोमीटर प्रति लीटर है. स्कॉर्पियो की लंबाई 4456 मिलीमीटर, चौड़ाई 1820 मिलीमीटर, और व्हीलबेस 2680 मिलीमीटर है इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंग (132 पीएस/300 एनएम) और 175 पीएस (370 एनएम और 400 एनएम) के साथ दिया गया है। इसके 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का आउटपुट 203 पीएस (370 एनएम और 380 एनएम) है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

इसे भी जाने :-मार्केट में सभी SUV कंपनी को झटका देने आ गयी है Toyota Mini Fortuner कार फीचर्स देख आप होंगे हैरान

scorpio 2024 कार की खाशियत

यह 2184 cc के इंजन और 1 ट्रैंस्मिशन मैनुअल के विकल्प के साथ 4 वेरीएंट्स में उपलब्ध है। स्कॉर्पियो2 एयरबैग्स के साथ आता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो209 का ग्राउंड क्लियरेंस mm है and 5 रंगों में उपलब्ध है। उपयोगकर्ताओं ने स्कॉर्पियो के लिए 15.08 किमी प्रति लीटर के माइलेज की सूचना दी है।

Scorpio से भी कम कीमत में लॉन्च हुई क्यूट लुक और चटक मटक फीचर्स वाली Maruti WagonR कार 

2184cc डीसल इंजन के साथ बेहरीन लुक लेकर आ गयी है scorpio, जाने कीमत

scorpio 2024 कार की कीमत

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वेरिएंट: यह एसयूवी कार दो वेरिएंट एस और एस11 में उपलब्ध है। सीटिंग कैपेसिटी यह कार 7 सीटर और 9 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।

यह भी जाने :-125cc के लाजवाब इंजन के साथ मार्केट में आ गयी है TVS Raider 125 बाइक, साथ लाइ एक बड़ी स्क्रीन

scorpio 2024 कार वेरियंट डिटेल्स

यह डैशिंग कार पांच वेरिएंट में आती है, इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट अवेलेबल हैं। कार में छह और सात सीट ऑप्शन मिलते हैं, कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। यह कार शुरुआती कीमत 17.21 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का टॉप मॉडल डीजल वेरिंएट में आता है, जिसकी कीमत 31.07 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

scorpio 2024 कार की कीमत में बढ़ोतरी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की फिलहाल भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले पैसेंजर वाहन स्कॉर्पियो-एन के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स के दाम में 34 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, स्कॉर्पियो-एन के ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट्स के दाम में 17 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। स्कॉर्पियो-एन के डीजल इंजन ऑप्शन में मैनुअल वेरिएंट्स के दाम में एक हजार रुपये से लेकर 39 हजार रुपये तक और डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के दाम में 11 हजार रुपये से लेकर 26 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

27KM माइलेज के साथ लॉन्च हुई मॉडर्न फीचर्स वाली Mahindra Bolero की 9-सीटर कार

यह भी जाने :-DSLR जैसी खुबसूरती कैमरा क्वॉलिटी के साथ पेश हुआ Oneplus 11R 5G स्मार्टफोन

NW News