समय निकालकर आज ही निपटा ले बैंकिंग और सरकारी काम, 15 अगस्त से लंबी छुट्टी के कारण कही अटक न जाये आपके काम….!
रायपुर 14 अगस्त 2024। देश आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटा हुआ है। एक दिन बाद यानि 15 अगस्त को पूरे देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। लेकिन अगस्त महीने में अगर आपको सरकारी दफ्तर या बैंक से जुड़े जरूरी काम है तो इसे आज ही निपटा लीजिये। आज के बाद छुट्टियों की लंबी लिस्ट लगने वाली है।
आपको बता दे कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेशनल हॉलिडे है। 17 को शनिवार और 18 तारीख को रविवार की छुट्टी रहेगी। 19 तारीख को रक्षाबंधन का पर्व है, ऐसे में इस दिन भी छुट्टी के कारण सारे काम प्रभावित रहेंगे। वहीं दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक हॉलिडे भी होता है।
इस हिसाब से अगस्त महीने में 15 तारीख के बाद से दफ्तरों में छुट्टियां ही छुट्टियां हैं। 15 अगस्त के बाद से बैंक भी 6 दिन बंद रहेंगे। 15, 18 और 19 को बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद फिर अगले सप्ताह लगातार 3 दिन 24 अगस्त शनिवार और 25 अगस्त रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी के कारण बैंक बंद रहेंगे।