हेडलाइन

DA, HRA, वेतन विसंगति सहित कई मांगों को लेकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात.. CM से मिला आश्वासन

रायपुर 6 जनवरी 2023। कर्मचारियों की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान कर्मचारियों से जुड़े कई अहम मुद्दों की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने मुख्यमंत्री को दी। इस दौरान संघ को मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया। संघ के प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर कर्मचारियों के लंबित मांगो पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांगपत्र दिया गया। मुख्यमंत्री ने मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जिन मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा, उनमें सातवां वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता, केंद्र के समान देय दिनांक से महंगाई भत्ता देने, लिपिकों, शिक्षकों आँगनबाड़ी सुपरवाइजर, सहित विभिन्न संवर्गो के वेतन विसंगति दूर करने, कर्मचारियों के 25 वर्ष सेवा पूर्ण करने पश्चात् पूर्ण पेंशन देने सहित शासन द्वारा गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की मांगे प्रमुख है। मुख्यमंत्री ने मांगो को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया ।

प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, महामंत्री मुक्तेश्वर देवांगन, पदमेश शर्मा, तिलक यादव, फारूक कादरी, देवेंद्र यादव, विजय वर्मा, अतुल मिश्रा, दीपांकर मंडल, नासिर अली, सी एम तिवारी, विजय वर्मा, विमल सोनी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Back to top button