टेक्नोलॉजी बिज़नेस

Whatsapp का नया फीचर मचा रहा गदर,जल्द डिलेट करे पर्सनल Chat

Whatsapp का नया फीचर मचा रहा गदर

Whatsapp का नया फीचर मचा रहा गदर,जल्द डिलेट करे पर्सनल Chat आजकल वाट्सअप हर कोई चला रहा है आइये आज हम आपको Whatsapp में आये नए फिचर के बारे में आपको बताते है तो बने रहिये अंत तक-

Whatsapp का नया फीचर मचा रहा गदर,जल्द डिलेट करे पर्सनल Chat

Read Also: बूढ़ो से लेकर नौजवानो की फेवरेट Yamaha की सॉलिड बाइक को देखते ही Apache को लगा झटका

Whatsapp में आये नए फीचर की डिटेल

 WA Beta Info की ओर से जारी हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वाट्सऐप एक नया फीचर ला रहा है, जो किसी टार्गेट यूजर को मैसेज भेजने से रोक सकता है. जैसे ही वाट्सऐप को कोई संदिग्‍ध मैसेज मिलेगा, तो वह संबंधित यूजर का अकाउंट अस्‍थायी रूप से ब्‍लॉक कर सकता है और ऐसे यूजर कोई मैसेज नहीं भेज सकेंगे!

Whatsapp का नया फीचर मचा रहा गदर,जल्द डिलेट करे पर्सनल Chat

Whatsapp में इस प्रकार का होगा नया अपडेट

इस फीचर की खास बात ये है कि यूजर का Account Block होने पर भी वाट्सऐप पर मैसेज रिसीव कर सकेंगे. इतना ही नहीं इस पर रिप्‍लाई भी किया जा सकेगा. यूजर किसी भी ग्रुप में रिप्‍लाई कर सकेंगे, जिससे जरूरी कम्‍युनिकेशंस बना रहेगा. यह फीचर वाट्सऐप के नए अपडेट में शामिल हो जाएगा. यूजर जल्‍द ही इस तरह के फंक्‍शन का इस्‍तेमाल कर सकेंगे!

Whatsapp का नया फीचर मचा रहा गदर,जल्द डिलेट करे पर्सनल Chat

Whatsapp आल अपडेट

Report में कहा गया है कि ऐसे अकाउंट जिनसे कोई अपशब्‍द वाले व्‍यवहार किए जाएंगे या स्‍पैम अथवा अन्‍य वॉयोलेशन होगा, उसे नया फीचर आसानी से डिटेक्‍ट कर लेगा. हालांकि, इसके लिए कंटेंट या कॉल को एक्‍सेस नहीं किया जाएगा, लेकिन ऐप का एआई यूजर के व्‍यवहार का पैटर्न पकड़ लेगा और संदिग्‍ध दिखते ही मैसेज की सुविधा को ब्‍लॉक कर देगा!

Back to top button