1 December Rules change: आज से बदल जाएंगे ये सभी नियम…एलपीजी के दाम से क्रेडिट कार्ड तक…जेब पर पड़ेगा असर
नवंबर का महीना खत्म हो चुका है और साल 2024 का आखिरी महीना दिसबंर अपने साथ कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st December) लेकर आया है. इन फाइनेंशियल बदलावों का सीधा असर हर घर और हर जेब पर देखने को मिल सकता है. नए महीने की पहली तारीख के साथ देश में लागू होने वाले इन बड़े चेंज पर नजर डालें, तो सबसे बड़ा झटका एलपीजी यूजर्स को लगा है. दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बार फिर कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा (LPG Cylinder Price Hike) दिए हैं, ये संशोधन 1 दिसंबर 2024 से लागू हो गया है. इसके अलावा देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card Rule) के नियमों में बदलाव भी देखने को मिलने वाले हैं.
पहला बदलाव- LPG सिलेंडर के दाम बढ़े
हर महीने की तरह इस महीने की पहली तारीख को यानी 1 दिसंबर 2024 से कई नियमों में बदलाव होता है और खासतौर पर LPG Cylinder Price में होने वाले संशोधन पर सबकी नजर रहती है. नवंबर महीने में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर दिसंबर की पहली तारीख को 19 KG वाले गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं.
दिल्ली में ये एलपीजी सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) 1818.50 रुपये का हो गया है, जो कि अब तक 1802 रुपये का मिल रहा था.
वहीं कोलकाता में अब 1927 रुपये का हो गया है, जो कि 1 नवंबर को हुए इजाफे के बाद 1911.50 रुपये का बिक रहा था. इसके साथ ही Mumbai LPG Cylinder Price को देखें, तो यहां पर 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1754.50 रुपये थी, जो कि अब बढ़कर 1771 रुपये हो गई है. इसके अलावा चेन्नई में अब तक ये सिलेंडर 1964.50 रुपये का मिल रहा था, जो कि अब 1980.50 रुपये का हो गया है.
दूसरा बदलाव- ATF की कीमतों में इजाफा
LPG Cylinder की कीमतों के साथ ही महीने की पहली तारीख को तेल वितरण कंपनियों द्वारा एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी संशोधन किया जाता है. इस बार पहली दिसंबर को भी हवाई ईंधन की कीमतों में चेंज देखने को मिला और इसे बढ़ाया (ATF Price Hike) गया है. यानी हवाई यात्रा महंगी हो सकती है. यहां बता दें कि एटीएफ की कीमतों में भी लगातार दूसरे महीने इजाफा देखने को मिला है.
बदलाव पर नजर डालें, तो 1 नवंबर को नई दिल्ली में ATF Price 3.3% बढ़ाकर 90,538.72 प्रति किलोलीटर किया गया था, जो कि 1 दिसंबर को और बढ़कर अब 91,856.84 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है. इसके अलावा मुंबई में ये 84,642.91 रुपये से बढ़कर 85,861.02 रुपये, कोलकाता में 93,392.79 रुपये से बढ़कर 94,551.63 रुपये और चेन्नई में 93,957.10 रुपये से बढ़कर अब 95,231.49 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है.
तीसरा बदलाव- SBI क्रेडिट कार्ड के नियम
1 दिसंबर 2024 से तीसरा बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड यूजर्स (Credit Card Rule Change) से जुड़ा हुआ है. ये बदलाव एसबीी क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए देखने को मिल सकता है. दरअसल, SBI Cards की वेबसाइट के मुताबिक, पहली तारीख से 48 क्रेडिट कार्ड्स में डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स को खत्म किये जाने का ऐलान किया गया था. जो आज से लाग सकता है.
दिसंबर में कई जरूरी कामों की डेडलाइन
इन बदलावों के साथ ही दिसंबर का महीना कई जरूरी कामों के लिए भी खास है, दरअसल, December में आधार कार्ड फ्री अपडेट से लेकर Axis Bank क्रेडिट कार्ड तक में चेंज होने वाला है. बता दें कि UIDAI द्वारा फ्री आधार अपडेट (Free Aadhaar Update) की डेडलाइन 14 दिसंबर को खत्म हो रही है, इसके अलावा इसी महीने की 20 दिसंबर से एक्सिस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड की फीस में बदलाव करने वाला है. इस पर फाइनेंशियल प 3.6% से बढ़ाकर 3.75 प्रति माह किए जाने क तैयारी है.