पुलिस भर्ती से पहले 11 अभ्यर्थियों की मौत…. कई हुए बेहोश
झारखंड 2 सितंबर 2024। झारखंड में विभिन्न केंद्रों पर उत्पाद सिपाही पद पर बहाली के लिए आयोजित दौड़ में मौत का सिलसिल थमने का नाम नहीं ले रहा है। साहिबगंज के जैप-9 कैंपस में दौड़ के दौरान बेहोश हुए एक और अभ्यर्थी ने रविवार को दम तोड़ दिया। वह शनिवार को ही वहां दौड़ के बाद बेहोश हुआ था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 22 वर्षीय विकास लिंडा (मृतक) रांची के नामकुम के रामपुर गांव निवासी बिजला लिंडा का पुत्र था।
47 अभ्यर्थी हुए बेहोश
इधर, रविवार को भी दौड़ के बाद 47 अभ्यर्थियों के बेहोश होने की सूचना है। इनमें मेदिनीनगर के चियांकी एयरपोर्ट परिसर में नौ, हजारीबाग के पदमा केंद्र में 15, पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी में पांच, साहिबगंज के जैप-नौ कैंपस में छह और गिरिडीह पुलिस केंद्र में 12 अभ्यर्थी बेहोश हो गए।
अबतक 11 अभ्यर्थियों की मौत
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, 22 अगस्त से राज्य के विभिन्न केंद्रों पर जारी शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ के दौरान अबतक 11 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है। वहीं कई इलाजरत है। लगातार मौतों के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने रविवार को रांची, हजारीबाग और देवघर समेत कई जिलों में प्रदर्शन किया।