ट्रेन हादसे में 12 लोगों की गयी जान, मुख्यमंत्री ने किया 5-5 लाख के मुआवजे का ऐलान, अभी भी कई गंभीर

Rail Accident : ट्रेन एक्सीडेंट में 12 लोगों की अब तक मौत हो गयी है। कई लोगों की हालत गंभीर है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्रियों ने ट्रेन से छलांग लगा दी।

इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में यात्री आ गए. पटरी पर कटे हुए शवों के टुकड़े पड़े हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, हादसे में मृतकों की संख्या 11 से बढ़कर 12 हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। साथ ही सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। हादसे के बाद सामने आ रही तस्वीरों ने सभी को हिलाकर रख दिया है. मौत का ये खौफनाक मंजर देखकर लोगों की रूह कांप गई है। हादसे के बाद जो तस्वीरें आईं, वो विचलित करने देने वाली और बेहद डरावनी हैं।

 

Related Articles