161 मरीज : रायपुर को पीछे छोड़ इस जिले में आज सबसे ज्यादा मरीज…पिछले 24 घंटे में 161 नये मरीज, हजार से पार हुए एक्टिव केस

रायपुर 2 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार चिंता बढ़ा रही है। प्रदेश में आज 161 कोरोना के मरीज मिलेहैं। वहीं नये मरीज की तुलना में 104 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। तीन मरीज को आज अस्पताल से छुट्टी मिली है। प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1040 हो गयी है। प्रदेश में आज पाजिटिविटी रेट 1.39 रही। 18 जिलों में आज 161 मरीज मिले हैं। हालांकि 7 जिले उनमें से ऐसे हैं जहां 1 से 10 तक के बीच मरीज मिले हैं, जबकि 3 जिलों में आज कोई सक्रिय कोरोना मरीज नहीं है।

Telegram Group Follow Now

मरीज आज सबसे ज्यादा दुर्ग में मिले हैं। दुर्ग में आज 37 मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर में 29, बलौदाबाजार में 11, बिलासपुर में 18, सरगुजा में 10, सूरजपुर में 12 मरीज मिले हैं।

Related Articles

NW News