5 February Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा खास, जानिये कैसा रहेगा आज आपका दिन

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन समस्याओं भरा रहने वाला है. आपको बेफिजूल के झगड़े झंझटों से बचने की आवश्यकता है. आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाये. आपके अंदर कुछ एक्स्ट्रा एनर्जी रहने से आपके सभी काम पूरे होंगे. आपको किसी नए मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा. आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होने से माहौल खुशनुमा रहेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा. आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. परिवार में कुछ बातों को लेकर वरिष्ठ सदस्यों में आपसी तनातनी रहेगी, लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है. भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा. विद्यार्थी किसी नई परीक्षा की तैयारी में लगे रहेंगे. आपको अपने बिजनेस में कुछ नये उपकरणो को शामिल करेंगे.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के कामों में यदि कुछ रुकावटें आ रही थी, तो वह दर होंगी. आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा. आप अपने से ज्यादा और ओके कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपके काम लेटर सकते हैं. आप सेहत के मामले में डाल देंगे, जिससे आपकी समस्याएं बढ़ेंगी. आपको अपने बिजनेस में किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा. आपको किसी नई डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन अर्जुन सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा. आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. आपको कोई वाहन सावधानी से चलना होगा. पारिवारिक मामलों में आप दोनों पक्षों के सुनकर कोई निर्णय ले. संतान की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आपको अपने पिताजी के कोई बात बुरी लगेगी. आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देना पड़ सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आपकी मौज मस्ती की आदत के कारण आपकी समस्याएं बढ़ेंगी. आप परिवार में किसी से बिना सोचे समझे कोई वादा कर सकते हैं. यदि आप किसी भी विदेश की यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी. आपको कामो में यदि कुछ कठिनाईया आ रही थी, तो वह भी दूर होगी. आपकी संतान किसी चीज की फरमाइश कर सकती हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए आज का दिन किसी निवेश को करने के लिए रहेगा. जीवन साथी की ओर से आपको कोई गिफ्ट मिल सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. विरोधी भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. कानूनी मामलों में आपको थोड़ा सावधान रखना होगा. आपका कोई काम यदि लंबे समय से रोका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है. सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी साथ चारों ओर फैलेगी.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन पद व प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा. घर परिवारमें चल रही समस्याओं को आपको मिल बैठकर दूर करने की आवश्यकता है. आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा. आपको योग व मेडिटेशन से मानसिक चिताओं से राहत मिलेगी. जीवनसाथी को आप किसी व्यवसाय की शुरुआत करा सकते हैं. आप माता-पिता को लेकर किसी धार्मिक का आयोजन में जा सकते हैं.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेवजह किसी वाद विवाद में पढ़ने से बचने के लिए रहेगा. आप टेंशन में आकर कोई सही डिसीजन लेने में घबराएंगे. आपको किसी वाद विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है. आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. आपकी सुख सुविधाएं बढ़ने से खुशी होगी. आपको अपनी संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा. आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को नहीं रखना है.
धनु राशि
धनु राशि के जातक अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे. आपके कार्य क्षेत्र में जो भी काम मिलेगा, आप उसे समय से पहले पूरा करके देंगे. कल आपका परचम चारों ओर फैलेगा. आप किसी काम को लेकर घबराएंगे नहीं. आप किसी मित्र के विवाह में सम्मिलित हो सकते हैं. यदि किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करने का सोचा है, तो आप उसके लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं. आपकी सोच समझ से आपके काफी काम पूरे होंगे.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के बिजनेस कर रहे लोगों को दिन राहत दिलाएगा, क्योंकि उनका कोई प्रोजेक्ट पूरा होने में समस्या आ रही थी, तो वह दुर होगी.नौकरी में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. आपका आईडिया आपके बॉस को को खुब पसंद आएंगे. आपको किसी वाद विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है. महिला मित्रों से आप दूरी बनाकर रखे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आपका कोई मित्र आपके लिए कोई धन संबंधित प्लान लेकर आ सकता है.
कुम्भ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिएआज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती हैं. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. यदि आप किसी संपत्ति की खरीदारी की योजना बना रहे हैं, तो उसके पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले आपका मन इधर-उधर के कामो में खूब लगेगा.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन संबंधित मामलों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा. आप किसी से जल्दबाजी में कोई लेनदेन ना करें, नहीं तो आपको बेवजह टेंशन हो सकती है. आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे. कार्य क्षेत्र में आपका कोई काम बिगड़ सकता है, जिसके लिए आपको अपनी आंख व कान खुले रखने होंगे. माता-पिता से आप जरूरी कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं. आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी.