5 पुलिसकर्मी सस्पेंड: रेप का आरोपी हथकड़ी खोलकर हुआ फरार, SSP ने प्रधान आरक्षक सहित 5 को किया सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू

जशपुर। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने सख्त एक्शन लिया है। नाबालिग से दुष्कर्म और मारपीट के गंभीर मामले में आरोपी एक मुल्जिम को पेशी के बाद लौटते समय अभिरक्षा से भगाने के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी का नाम रितेश प्रताप सिंह है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम मुल्जिम को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर गई थी। वापसी के दौरान पुलिसकर्मियों की सतर्कता में भारी चूक हुई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया।एसएसपी ने इस गंभीर लापरवाही को ड्यूटी के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया मानते हुए तत्काल प्रभाव से पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
क्या है मामला?
फरार आरोपी नाबालिग से दुष्कर्म और मारपीट के गंभीर मामले में आरोपी था। उसे पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। पेशी के बाद लौटते समय पुलिस टीम की निगरानी से वह भाग निकला, जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।
एसएसपी ने जताई नाराजगी
एसएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ड्यूटी में कोताही बरतने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमों को अलर्ट किया गया है और उसके जल्द पकड़े जाने की संभावना जताई जा रही है।