बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

6 की मौत: भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत …. बेलगाम ट्रक ने रोड के किनारे चल रहे लोगों को कुचला

रतलाम (एमपी) 4 दिसंबर 2022। भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी। मध्यप्रदेश के रतलाम में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां एक बेलगाम ट्रक ने रोड के किनारे चल रहे लोगों को कुचल दिया। ट्रक की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को रतलाम के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे का शिकार हुए लोग माता के कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौटने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे।

घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। डीएम ने घायलों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार, यह घटना रतलाम जिले से करीब 35 किलोमीटर दूर सातरुंडा चौराहे पर हुई है. सातरुंडा चौराहे से एक रास्ता रतलाम और एक उज्जैन व एक इंदौर के लिए जाता है।

Back to top button