नई Kia Carens के आगे फीकी पड़ी एर्टिगा, फीचर्स ऐसा जो बना दे आपको अपना दीवाना, जाने पूरी डिटेल्स

देश के एमपीवी मार्केट में किआ ने 2024 किआ कैरेंस (2024 Kia Carens) को लॉन्च कर दिया है। इस एमपीवी को 10.52 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया गया है। इसके डीजल इंजन वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 12.67 लाख रुपये है।

Telegram Group Follow Now

नई Kia Carens के आगे फीकी पड़ी एर्टिगा, फीचर्स ऐसा जो बना दे आपको अपना दीवाना, जाने पूरी डिटेल्स

Read more: 1 अप्रैल से बदल गया इस ट्रेन का ये नियम,जाने पूरी डिटेल्स

इसके 6-सीटर वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत कंपनी ने 12.12 लाख रुपये रखी है।कंपनी ने इसके नए डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट्स भी बाजार में उतारे हैं। जिससे अब इसके कुल वेरिएंट 23 से बढ़कर 30 पर पहुँच गए हैं।

Kia Carens के आधुनिक फीचर्स

कंपनी ने 2024 किआ कैरेंस (2024 Kia Carens) X-Line में कई नए फीचर्स को जोड़े हैं। अब इसमें आपको डैशकैम के अलावा सभी विंडो के लिए वॉइस कमांड ऑटो अप एंड डाउन की सुविधा मिलती है। इसे 7 सीटर कैबिन लेआउट में भी पेश किया गया है। यानी अब इसमें पूरा परिवार एकसाथ बरे ही आसानी से ट्रेवल कर सकते हैं।

कंपनी ने Kia Carens X-Line को पिछले ही साल बाजार में उतारा था। अब इसके Prestige+ (O) वेरिएंट में कंपनी सनरूफ, LED मैप लैंप और रूम लैंप ऑफर करती है। वहीं इसमें आपको 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड AT गियरबॉक्स का विकल्प भी मिल जाता है।

इसके अलावा Prestige (O) वेरिएंट की बात करें तो इसमें लेदरेट-रैप्ड गियर नॉब, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट-की, LED रियर कॉम्बिनेशन लैंप, LED DRL और पोजिशनिंग लैंप जैसे फीचर्स आते हैं। यह आपको 6-सीटर और 7-सीटर, दोनों कॉन्फिगरेशन में मिल जाती है।

फैमिली को ट्रिप पर ले जाने के लिए जल्द खरीदे New Maruti Suzuki Swift Car 2024, कम कीमत में देंगी तगड़ा माइलेज, देखे कीमत

नई Kia Carens के आगे फीकी पड़ी एर्टिगा, फीचर्स ऐसा जो बना दे आपको अपना दीवाना, जाने पूरी डिटेल्स

रिसद more: इन राज्यों मे भयंकर गर्मी के बीच गरजेंगे काले बादल और कड़केगी बिजली

कंपनी ने इसके Premium (O) वेरिएंट में भी पहले से कई ज्यादा फीचर्स जोड़ दिए हैं। इसमें 8-इंच का डी/ऑडियो सिस्टम, की-लेस एंट्री, शार्क फिन एंटीना, स्टीयरिंग व्हील पर लगे रिमोट कंट्रोल और बर्गलर अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही अब किआ इंडिया ने सभी कैरेंस वेरिएंट में स्मार्टफोन के लिए 180W का चार्जर उपलब्ध करा दिया है। इससे पहले कंपनी अपनी कारों में 120W चार्जर ऑफर करती थी

NW News