हेडलाइन

Vyapam Exam 2024: व्यापम ने परीक्षा की तारीखों में हुआ बदला, बीएड, डीएलएड व TET की परीक्षा जानिये अब कब होगी

रायपुर 1 मई 2024। व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने परीक्षा के कार्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथियों में एक बार फिर संशोधन किया है। लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के कारण प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है।पी.ए.टी/पी.व्ही.पी.टी., बीएससी (कृषि), बीएससी (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा और मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा परीक्षा अब 9 जून को होगी। पहले ये परीक्षा 16 जून को होनी थी।

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

वहीं प्री.बी.ए.बी.एड. और प्री बी.एससी बी.एड. की परीक्षा भी 16 जून 2024 के बजाय 9 जून 2024 को होगी।पी.ई.टी-2024, प्री.एम.सी.ए.-2024 एवं पी.पी.एच.टी.-2024 की परीक्षा 13 जून 2024 को होगी। हालांकि इस परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्री.बी.एड. और प्री डीएलएड. की परीक्षा 30 जून 2024 को होगी। वहीं प्री बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग की परीक्षा की परीक्षा 14 जुलाई को होगी।

 

WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.32.18 PM
WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.31.26 PM
previous arrow
next arrow

Back to top button