CG न्यूज: नए शिक्षण सत्र की तैयारी जोरों पर,SDM ने लिया शिक्षा विभाग की बैठक…कहा,विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बच्चों के लिए…

धमतरी…..नए शिक्षण सत्र को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी जोरों पर, लिहाजा नए सत्र की शुरुवात होने से पहले बैठकों का दौर जारी है,वहीं नगरी एसडीएम पवन कुमार प्रेमी ने नए शिक्षण सत्र को लेकर समुचित तैयारी करने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं।

Telegram Group Follow Now

 

इसी कड़ी में जनपद पंचायत नगरी सभाकक्ष के सभाकक्ष में बैठक आहूत किया गया था,इस बैठक में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार नगरी विकासखंड में 100 बसाहट में निवास करती है, जहाँ पर शाला में प्रवेश योग्य बच्चों का सर्वे कर उनको विद्यालय में प्रवेश दिलाना है,उन बच्चों का जाति प्रमाणपत्र शत प्रतिशत बनाने हेतु तहसील स्तर पर शिविर के माध्यम से बनाना है।

 

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी पवन कुमार प्रेमी ने विस्तृत जानकारी दी,एवं सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी माहेश्वरी ध्रुव ने सभी शिक्षकों को नए शिक्षण सत्र की पूर्व तैयारी ,शाला की साफ सफाई रंग रोगन ,मध्यान भोजन कक्ष को व्यवस्थित रखने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है, इस दौरान बी.आर. सी. नगरी, सलोनी और सियारीनाला के प्राचार्य सहित कुल समन्वयक,प्रधान पाठक मौजूद रहे।

Related Articles