हेडलाइन

CG – हाल ए बारिश: मानसून आते ही होने लगी है बरसात,कहीं नदी में बाढ़ के चलते पुल के ऊपर बहा पानी… तो कहीं पुल बन गया दरिया! कृषि कार्यों में….

धमतरी 22 जून 2024।..छत्तीसगढ़ में मानसून के दस्तक देते ही मौसम के मिजाज में भी बदलाव होने लगा है, लिहाजा अब प्रदेश के कई जिलों में रुक , रुक लगातर बारिश होने लगी है… जिसके चलते वनांचल इलाके के नदी,नालों में बाढ़ आ गई,इस बीच भीषण से गर्मी से लोगों को राहत मिली है, वहीं बारिश होने से कृषि कार्यों में तेजी भी आने लगी है।

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

 

इधर धमतरी जिले के नगरी वनांचल इलाके बीते कल यानी शुक्रवार दोपहर से देर रात तक रुक, रुककर गरज चमक के साथ बारिश होने से सीतानदी में बाढ़ आ गई इस दौरान पुल के ऊपर पानी बहने लगा,हालांकि पानी कम होने के बाद सिहावा,बोराई मार्ग पर आवाजाही शुरु है।

WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.32.18 PM
WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.31.26 PM
previous arrow
next arrow

 

वहीं सिरसिदा से शिवपुर के बीच सिहावा मार्ग पर बालका नदी पर बने पुल के पानी भरने से नदी जैसे हालात बन गए और लोगों को आवजाही के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा, बता दे कि इस पुल में होल नहीं बनाया गया है जिसके चलते यहां थोड़े ही बारिश से पानी भर जाता है, इस समस्या से छुटकारा पाने पूर्व में संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी पर किसी ने अभी तक इस ओर सुध नहीं लिया।

Back to top button