छात्रों व पालकों के लिए मेंटर्स की नियुक्ति, इस जिले में 117 अधिकारी बनाये गये मेंटर्स, ये मिली जिम्मेदारी

बिलासपुर 9 जुलाई 2024। राज्य सरकार के निर्देश के बाद अब जिलों में मेंटरों की नियुक्ति शुरू हो गयी है। बिलासपुर जिले में कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को मेंटर की जिम्मेदारी दी है। मेंटर की भूमिका में शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग के अधिकारी भी होंगे।

इन मेंटर्स को दी गयी जिम्मेदारी में आरटीआई से चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाना। छात्रों व पालकों की समस्याओं का समाधान करना। छात्रों के स्कूल नहीं आने की दिशा में पालकों और बच्चों को जागरून करना। स्कूलों और आरटीआई के तहत दाखिला पाने वाले बच्चों में सामंजस्य बैठाना। नियमों के उल्लंघन की सूरत मं कलेक्टर को इसकी सूचना मुहैय्या कराना भी इन मेंटर्स की जिम्मेदारी होगी।

 

CG- दो घूसखोर रंगे हाथों गिरफ्तार, दो अलग-अलग जगहों पर ACB ने दी दबिश, कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़ाये
NW News