शिक्षा विभाग: अब संकुल समन्वयकों व अधीक्षकों को लेना होगा क्लास, हर दिन 3 पीरियड लेने का आदेश हुआ जारी, नहीं तो..

सूरजपुर 15 जुलाई 2023। शिक्षा विभाग के एक आदेश ने संकुल समन्वयकों व हॉस्टल अधीक्षकों के होश उड़ा दिये हैं। आदेश जारी हुआ है कि अब हास्टल अधीक्षक और संकुल समन्वयक विभागीय कार्यों के अलावे कक्षाएं भी लेंगे। इस आदेश के बाद CAC और अधीक्षक सकते में हैं। अब तक CAC और अधीक्षक विभागीय कार्य की आड़ में शैक्षणिक कार्य नहीं करते थे।

Telegram Group Follow Now

लेकिन अब सूरजपुर जिले के प्रेमनगर BEO ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि CAC और अधीक्षक अपने मूल शाला में 3 पीरियड पढ़ाएंगे।आदेश में बीईओ ने लिखा है कि शासन स्तर पर संकुल समन्वयकों व अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वो प्रतिदिन स्कूलों में क्लास भी लेंगे, लेकिन ज्यादातर जगहों पर इसका पालन नहीं हो रहा है।

इंस्पेक्शन के दौरान कभी भी अधीक्षक व संकुल समन्वयक स्कूल में नहीं मिलते हैं, लिहाजा अब बीईओ की तरफ से स्पष्ट आदेश जारी किया गया है। बीईओ ने इस बात का निर्देश दिया है कि CAC अपनी डायरी भी लिखें। अब तक संकुल समन्वयक दूसरे शिक्षकों की डायरी देखते थे, लेकिन अब उन्हें खुद ही डायरी लिखनी होगी।बीईओ ने चेताया है कि अगर क्लास नहीं लेने की जानकारी आयी, तो उनसे उनका दायित्व वापस लेकर मूल शाला में भेजने की कार्रवाई की जायेगी।

विभागीय कार्य के अलावे शिक्षण कार्य बड़ी चुनौती

हालांकि CAC और अधीक्षकों के लिए दोनों कार्यों को साथ-साथ कर पाना काफी मुश्किल हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा सीएसी या अधीक्षकों की मूल शाला 20-25  किलोमीटर दूर है। ऐसे में अगर वो तीन पीरियड लेंगे, तो उनके लिए विभागीय कार्य का निष्पादन काफी मुश्किल हो जायेगा। लिहाजा बीईओ के इस आदेश ने उनकी चिंताएं बढ़ा दी है।

CG- 278 पदों पर होगी SI सहित कुल 341 पदों पर होगी भर्तियां, मुख्यमंत्री के निर्देश पर खाली पदों पर भर्ती शुरू, जल्द जारी होगा विज्ञापन

NW News