CG- रिश्वतखोर पुलिसवाला सस्पेंड: सोशल मीडिया में वायरल हुआ था VIDEO, एसपी ने निलंबित करने का दिया आदेश

बलरामपुर 16 जुलाई 2024। रिश्वत लेते हुए जिस पुलिसकर्मी का VIDEO वायरल हुआ था। उसे SP ने सस्पेंड कर दिया है। मामला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का है।  पैसे लेते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने प्रधान आरक्षक रविंद्र यादव को निलंबित करने का आदेश दिया है। दरअसल तातापानी पुलिस चौकी के सामने प्रधान आरक्षक का पैसे लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।

Telegram Group Follow Now

वीडियो पर एसपी ने प्रारंभिक दृष्टिया जवान को दोषी पाते हुए निलंबित करने का आदेश दिया है। प्रधान आरक्षक रविन्द्र यादव को सस्पेंशन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

जो जानकारी आयी है उसके मुताबिक पुलिसकर्मी ट्रक ड्राइवरों से रिश्वत ले रहा था। उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हालांकि ये पैसा क्यों लिया जा रहा था, इस मामले में अभी कोई जानकारी नहीं आयी है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जांच का आदेश दिया है और कार्यवाही की बात कही है।

Related Articles