CG- शिक्षक को टी-शर्ट पहनकर स्कूल आना पड़ा महंगा, जारी हुआ नोटिस, पूछा, क्यों ना आप पर कार्रवाई की जाये?

Teacher News: टी-शर्ट में स्कूल आना शिक्षक को महंगा पड़ गया है। शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। तीन दिन के अल्टीमेटम के साथ जारी हुए नोटिस को लेकर शिक्षा विभाग में काफी चर्चाएं हैं। मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का है, जहां माध्यमिक शाला सिलसिला के शिक्षक शुभम सिंह को नोटिस जारी BEO लुंड्रा ने जवाब तलब किया है।

अपने आदेश में बीईओ लुंड्रा ने कहा है कि 12 जुलाई को माध्यमिक शाला सिलसिला का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान शिक्षक शुभम सिंह टी-शर्ट और पैंट पहनकर स्कूल में मौजूद थे। बीईओ को शिक्षक का ये ड्रेस पहनना काफी नागवार लगा, जिसके बाद शिक्षक को नोटिस जारी किया गया है।

बीईओ ने 15 जुलाई को कारण बताओ नोटिस शिक्षक शुभम सिंह को जारी किया है। जिसमें उन्होंन लिखा है कि आपका यह कृत्य शिक्षक की गरिमा और कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता को बताता है और सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के खिलाफ है। इसलिए तीन दिन के भीतर बीईयो कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुर करें, नहीं तो एकपक्षीय कार्रवाई का जायेगी।

कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली, कॉलेज में था पदस्थ, पुलिस जांच में जुटी
NW News