बूढ़ातालाब परिसर रख-रखाव : पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों ने अपनी कार्य एजेंसी को मौक़े पर दिये विस्तृत दिशा निर्देश

 

नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी रहे बैठक में शामिल

नवंबर से पर्यटन मंडल कर रहा है बूढ़ा तालाब परिसर का संचालन एवं संधारण

रायपुर। गत् 17 नवंबर से बूढ़ा तालाब-विवेकानंद सरोवर परिसर के संचालन व रख रखाव की ज़िम्मेदारी निभा रहे पर्यटन बोर्ड द्वारा नियुक्त कार्य एजेंसी एम.एम.पी. वॉटर स्पोर्ट्स प्रा. लि. की टीम को विस्तृत दिशा निर्देश देने बूढ़ा तालाब परिसर में पर्यटन बोर्ड ने नगर निगम, रायपुर स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्मार्ट सिटी के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री उज्जवल पोरवाल, जीएम (तकनीकी) श्री पी.के. पंचायती, एजीएम इमरान खान, बोर्ड की पर्यटन अधिकारी  भावना श्रीवास्तव, एडवेंचर स्पोर्ट्स   शाखा के प्रमुख संतोष रैदास, एम.एम.पी. वॉटर के विजय कुमार शामिल रहे।

बैठक में कार्य एजेंसी से कहा गया कि बूढ़ातालाब परियोजना तथा आईलैंड हेतु किए गए 03 उच्चदाब संयोजन संबंधित फर्म एम.एम.पी. वॉटर स्पोर्ट्स अपने नाम पर नामांतरित करेगी तथा अपनी आवश्यकता अनुसार विद्युत संयोजन में अनुबंधित भार कम या ज्यादा कर सकती है। यह फर्म संपूर्ण बूढ़ातालाब परिसर परिक्रमा स्थल में आवश्यक प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करेगी तथा वर्तमान में स्थापित सभी अधोसंरचना, उपकरण एवं विद्युत सामग्री का संचालन एवं संधारण उनके द्वारा किया जाएगा। तात्कालिक व्यवस्था अंतर्गत फर्म द्वारा अस्थाई विद्युत मीटर कनेक्शन लेकर कार्यवाही की जाएगी।

इस बैठक में फर्म को यह भी निर्देशित किया गया है कि परिसर का व्यवस्थित रख रखाव उनकी प्राथमिक ज़िम्मेदारी है। परिसर में लगे सभी विद्युत व सुरक्षा उपकरण, रोशनी व्यवस्था, नागरिकों की मूलभूत सुरक्षा व्यवस्था के साथ बच्चों के आमोद-प्रमोद के सभी प्रबंध मानक स्तर के साथ संचालित करें। एजेंसी से यह भी कहा गया है कि परिसर की सफ़ाई का पूरा ध्यान रखें और पर्याप्त सफ़ाई कर्मी की तैनाती रखे। समयबद्ध रोस्टर तैयार कर यहाँ लगे उपकरणों की नियमित जाँच करे एवं नागरिक सुझावों पर त्वरित अमल के लिए अपना सिस्टम तैयार करें। ज्ञात हो कि न्यायालयीन आदेश पर रायपुर नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा बूढ़ा तालाब परिसर के संचालन एवं संधारण का संपूर्ण दायित्व पर्यटन मंडल को 17 नवंबर 2023 को ही स्थानांतरित किया जा चुका है, इसके बाद से यह एजेंसी पर्यटन बोर्ड के मार्गदर्शन इस परिसर का प्रबंधन कर रहा है। इस बैठक में पर्यटन बोर्ड के सहायक अभियंता श्री सतानंद केसरिया, पर्यटन अधिकारी श्री कमलेश सोनवानी, उप अभियंता श्री संदीप दीवान, रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंधक श्री संजय अग्रवाल, श्री संदीप शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर श्रीमती नेहा पटेल, श्री योगेन्द्र साहू, एम.एम.पी. वॉटर स्पोर्ट्स के श्री शुभम शर्मा, श्री प्रदीप जयदेव भी शामिल हुए।

ब्रेकिंग: प्राधिकरणों में नियुक्ति शुरू,गोमती साय, खुशवंत साहेब को बनाया गया इन प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, GAD ने जारी किया आदेश
NW News