CG- सहायक अधीक्षक सस्पेंड: 20 हजार घूस लेते हुए थे गिरफ्तार, अब विभाग ने किया सस्पेंड

रायपुर 25 जुलाई 2024। घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ ACB की टीम ने DHS के सहायक अधीक्षक सूरज कुमार नाग को गिरफ्तार किया था। सूरज नाग एक मामले में 20 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे। रंगे हाथों गिरफ्तार के बाद सूरज नाग को जेल भेज दिया गया। अब उन्हें विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। सूरज कुमार सहायक अधीक्षक को अब CMHO कार्यालय में अटैच किया गया है।

क्यों हुई थी सूरज नाग की गिफ्तारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम की स्टाफ नर्स नेमिका तिवारी ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी। उसने बताया कि अध्ययन अवकाश स्वीकृति के लिए जिला स्वास्थ्य कार्यालय में आवेदन दिया था, जो संयुक्त संचालक (नर्सिंग), संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं सेक्टर-19 नवा रायपुर कार्यालय में लंबित था।फाइल को अगली प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ाने कार्यालय के सहायक अधीक्षक सूरज कुमार नाग ने 20 हजार रुपये मांगे थे। एसीबी की टीम ने आरोपित को ट्रैप किया। उसे उसके राजेंद्र नगर स्थित शासकीय आवास के पास से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

 

 

छत्तीसगढ़ में पुल-पुलिया व सड़कों में आजमाई जायेगी विदेशी तकनीक, अमेरिका से लौटे डिप्टी सीएम, बोले, नई तकनीकों को अमल...
NW News