राज्यपाल रामेन डेका ने आरक्षण पर कही ये बात, छत्तीसगढ़ को लेकर कहा…

रायपुर 30 जुलाई 2024। राज्यपाल रामेन डेका कल शपथ लेंगे। आज शाम रामेन डेका रायपुर पहुंचे, इस दौरान मीडिया से उन्होंने बातें की। नवनियुक्त राज्यपाल रामेन डेका ने छत्तीसगढ़ पहुंचकर प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक उभरता हुआ राज्य है।विकास की राह पर अग्रसर है, हमारा काम केंद्र और राज्य सरकार के बीच सुचारू संचालन करना है। विकास की गति को तेज करना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज और संस्कृति के मामले में संपन्न राज्य है,असम और छत्तीसगढ़ के बीच के संबंधों को आगे बढ़ाना है।

राज्यपाल की भूमिका को लेकर उठाये जा रहे सवालों पर राज्यपाल रामेन डेका ने कहा कि मैं अब भाजपा का आदमी नहीं रहा,मैंने भाजपा पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब एक संवैधानिक व्यक्ति बनने जा रहा हूं। इसलिए मुझे संविधान और सरकार के नियमों को देखना और उनका मार्गदर्शन करना होगा।

वहीं राज्यपाल के पास अटके आरक्षण बिल को लेकर रामेन डेका ने कहा कि आरक्षण पर बोलना जल्दबाजी होगी, विकास मुख्य प्राथमिकता होगी।

CG- डिप्टी कलेक्टरों को मिली पोस्टिंग, राज्य सरकार ने इन अफसरों का पदस्थापना आदेश किया जारी
NW News