बारिश में बड़ा हादसा: लगातार बारिश के बीच दीवार भरभराकर गिरी,पति-पत्नी और बच्चे दबे..

जीपीएम 4 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि कच्चा मकान ढहने से उसमें दबकर पति, पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि 8 वर्ष का बच्चा घायल हो गया, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र की बीते रात की बताई जा रही है, जहां रामगढ़ गांव में दिनेश वाकरे अपने पत्नी शारदा बाई और आठ वर्ष के मासूम बच्चे के साथ खाना खाने के बाद सो रहे थे, उसी दौरान तेज बारिश के चलते कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया, जिसके मलबे में दबने से पति, पत्नी की मौके पर मौत हो गई जबकि 8 वर्ष के मासूम बच्चा घायल है जिन्हें उपचार के लिए गौरेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर मामले की सूचना मिलते ही तहसीलदार सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है, इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है,बता दे कि प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों तेज बारिश हो रही लिहाजा लोगों का जन जीवन भी प्राभावित हो रहा है।

5 विकास प्राधिकरणों में हुई नियुक्ति, विधायकों को दी गयी इन बड़े प्राधिकरणों में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
NW News