CG – एक राखी सैनिक भाईयों के नाम,नक्सल प्रभावित इलाक़े में तैनात जवानों के लिए महिला मोर्चा ने भेजा रक्षासूत्र,उनके खुशहाली के लिए…

धमतरी 7 अगस्त 2024। भाई, बहन के अटूट प्यार और विश्वास का पवित्र रक्षाबंधन का त्यौहार यूं तो इस महीने 19 अगस्त को मनाई जाएगी, लेकिन उससे पहले धमतरी में भाजपा जिला महिला मोर्चा ने नक्सल प्राभावित क्षेत्र में सुरक्षा के लिए तैनात सैनिक भाईयों के लिए राखी और विजय तिलक भेजा,ताकि उनकी कलाई सुनी ना हो,इस दौरान महिला मोर्चा के बहनों ने एसपी आंजनेय वार्ष्णेय को भी राखी बांधा,वहीं महिला मोर्चा ने जवान भाईयों के खुशहाली और सलामती के भगवान से प्रार्थना कर उन्हें शुभकामना दिए,पुलिस, सीआरपीएफ सहित समस्त जवान अपने घर से कई किमी दूर जंगलों में तैनात होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हैं, इस दौरान अपने जान की बाजी लगाकर लोगों की सुरक्षा के लिए समर्पित रहते हैं।

 

इस मौके पर अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस,महामंत्री विजय साहू,जिला महिला मोर्चा वरिष्ठ भाजपा नेत्री पार्वती वाधवानी,प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा, खिलेश्वरी किरण,अर्चना चौबे, कल्पना रणसिंह महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चंद्रकला पटेल, महामंत्री मोनिका देवांगन, सुनीता पंजवानी,भारती खंडेलवाल, सुशीला तिवारी, नम्रता माला पवार,दमयंतीन गजेन्द्र, ईश्वरी पटवा, चंद्रिका साहू, गायत्री सोनी, संगीता जगताप, रेशमा शेख, अंजू मंधान, उषा कौशिक, सीमा चौबे, राजकुमारी मेश्राम, गीता शर्मा, संतोषी साहू, सरिता यादव, रूखमणी सोनकर, अनीता यादव, रेखा शांडिल्य ममता सिन्हा, ईश्वरी नेताम, डाली सोनी, नीतू त्रिवेदी, दमयंतीन साहू, पवित्रता दीवान, सरोज देवांगन, लता सोनी, आशा श्रोती, निर्मला ध्रुव, पुष्पा कश्यप, शीला सोनी, गीता शर्मा सहित लोग एसएसपी कार्यालय में पहुंचे।

CG- सरकारी नौकरी में युवाओं को उम्र सीमा में छूट 2028 तक, जनदर्शन में मुख्यमंत्री ने युवाओं को किया आश्वस्त
NW News