नशे से “निजात”: 35 स्कूलों के 310 बच्चों के बीच ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता, एसएसपी ने बच्चों को दी नशे से दूर रहने की सीख

रायपुर 10 अगस्त 2024। नशे से “निजात” के लिए रायपुर पुलिस काफी संजीदा है। SSP संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में राजधानी में चल रहे “निजात” अभियान का असर भी दिख रहा है। नशे से निजात को लेकर रायपुर एसएसपी की अगुवाई में जगह-जगह जागरुकता अभियान चल रहा है, इसी कड़ी में सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल में ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता करायी गयी। यहां राजधानी से कभी शासकीय व अर्धशासकीय स्कूलों में कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के बच्चों के बीच ये प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में रायपुर जिले के 35 स्कूलों से लगभग 310 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया , विद्यार्थियों द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने के लिए पेंटिंग एवम ड्राइंग के माध्यम से अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया ,कार्यक्रम के अंत में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया , एवम अन्य छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार वितरण किया गया ।

नशे के खिलाफ हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई

एसएसपी डॉ संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा निजात (नशा मुक्ति) अभियान चलाया जा रहा है। निजात के तहत नशे के अवैध कारोबार करने वालों (ड्रग पेडलर्स) पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। सभी थाना क्षेत्र में सतत नशे के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही नशे से ग्रसित लोगों का काउंसिलिंग की जा रही है। इसी क्रम में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में निजात अभियान के तहत सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल में रायपुर जिले के समस्त शासकीय एवं अर्धशासकीय स्कूलों के कक्षा 9वी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित कराया गया। 

एसएसपी ने दी नशे से दूर रहने की नसीहत

 एसएसपी संतोष सिंह ने स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने निजात के संबंध में जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया तथा छात्र-छात्राओं एवं संस्था के लोगों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुये इस अभियान में शामिल होकर समाज को नशामुक्त बनाने हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये अपील की। उन्होंने कहा की नशा अच्छी चीजों का करनी चाहिये। ड्रग्स का नशा करना अच्छी बात नहीं है, जिससे शरीर का नुकसान हो, नशे से सभी को निजात पाना है अगर जिंदगी में खुशियां चाहिए तो नशे को न कहना है और जिंदगी को हां कहना है। कार्यक्रम में सीएसपी आजाद चौक अमन कुमार झा (ips) प्रतियोगी छात्र छात्राओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा की सभी विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभाव को पेंटिंग्स के माध्यम से सटीक तौर से अभिव्यक्त किया है ,सभी मैक्सिमम एफर्ट्स के साथ इस प्रतियोगिता में भाग ले एवम समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए ,इस कार्यक्रम के माध्यम से अपना संदेश दे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य रूपिका लॉरेंस ,एवम रोशना डेविड , टीआई रोहित मालेकर अन्य स्कूल से आए शिक्षकगण का विशेष योगदान रहा।
सस्पेंड न्यूज: सहायक संपदा प्रबंधक निलंबित, पैसे के लेनदेन के मामले में गिरी गाज
NW News