सावन सोमवार के दौरान बड़ा हादसा, जलाभिषेक के दौरान मची भगदड़, कई कांवड़िये दबे…

Sawan somwar: सावन सोमवार के मौके पर भगवान भोले पर जलाभिषेक हो रहा है। पूरे देश के देवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। इस कड़ी में सावन के चौथे सोमवार को बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा हो गया। श्रावणी मेले के दौरान सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मच गई। इसमें 7 कांवड़ियों की दबने से मौत हो गई। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना रविवार की देर रात करीब 12 बजे की है।

हादसे की दो वजह सामने आई हैं। प्रत्यक्षदर्शी मनोज ने बताया, ‘मंदिर के पास फूल बेच रहे दुकानदारों का लोगों से झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही अफरा-तफरी मची। लोग एक-दूसरे पर चढ़कर आगे बढ़ने लगे। मैं भी लाश के नीचे दबा हुआ था, लोगों ने मुझे खींचकर बाहर निकाला। 1-2 मिनट और रहता तो मेरी भी मौत हो जाती।’

 मृतकों के परिजन का आरोप है कि घटना का कारण लाठीचार्ज है। बराबर पहाड़ी पर श्रद्धालु एक तरफ से उतर और दूसरी तरफ से चढ़ रहे थे। आपा-धापी मचने पर व्यवस्था में लगे वॉलंटियर्स लाठी भांजने लगे। इससे भगदड़ मची, जान बचाने की कोशिश में श्रद्धालु भागने लगे और दब गए।

सिम्स में महिला के मौत की जांच के आदेश, दो दिन में शुरू होगा हेल्प डेस्क, कलेक्टर ने किया इंस्पेक्शन
NW News