युक्तियुक्तकरण को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की महाबैठक कल, बैठक में आंदोलन की बनेगी रणनीति

रायपुर 23 जुलाई 2024। युक्तियुक्तकरण को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शिक्षक संगठनों के तीखे विरोध के बीच अब छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े संगठन कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने भी आंदोलन का रुख अख्तियार किया है। 14 अगस्त को शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी और डीपीआई दिव्या उमेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर युक्तियुक्तकरण की दोषपूर्ण नीति का विरोध जताने के बाद अब कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कल फेडरेशन से संबद्ध शिक्षक संगठनों की बैठक बुलायी है।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में युक्तियुक्तकरण के विरोध की रणनीति तैयार की जायेगी। बैठक में 2 अगस्त को जारी युक्तियुक्तकरण के दोषपूर्ण दिशा-निर्देश के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध शैक्षिक संगठनों के प्रांताध्यक्ष/महामंत्री आमंत्रित किया गये हैं। माना जा रहा है कि कल के आंदोलन में फेडरेशन कुछ बड़े फैसले ले सकता है।

इससे पहले 14 अगस्त 24 को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा की अगुवाई में स्कूल शिक्षा सचिव एवं संचालक,स्कूल शिक्षा विभाग को मंत्रालय में ज्ञापन सौंपा जा चुका है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक दिनांक 24 अगस्त 24, दिन  महाबैठक होगी, जिसमें परिस्थिति अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

इस बैठक में कमल वर्मा संयोजक (प्रांताध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ), राजेश चटर्जी सचिव(प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन), ओंकार सिंह प्रांतीय मंत्री प्रचार प्रसार (प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ), जी आर चंद्रा प्रवक्ता (प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ) चंद्रशेखर तिवारी प्रवक्ता (प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ) केदार जैन उपाध्यक्ष,  मनीष मिश्रा
उपाध्यक्ष, राकेश शर्मा प्रचार मंत्री, मनोज साहू, राज नारायण द्विवेदी और लैलून भारद्वाज प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

आज का राशिफल : कैसा रहेगा आपका रविवार....कन्या ,मीन वालों को मिलेंगे शुभसमाचार...पढ़े आपकी राशि
NW News