48 लोगों की गई जान…बीच सड़क पर आग का गोला बना ऑयल टैंकर…

 

नाइजीरिया 9 सितंबर 2024 नाइजीरिया में रविवार को एक ईंधन टैंकर एक ट्रक से टकरा गया, जिससे हुए विस्फोट में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई। देश की आपातकालीन सेवा एजेंसी ने यह जानकारी दी।नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के महानिदेशक अब्दुल्लाही बाबा-अरब ने बताया कि ईंधन टैंकर उत्तर-मध्य नाइजर राज्य के अगाई क्षेत्र में मवेशियों को भी ले जा रहा था जिससे कम से कम 50 मवेशी भी जिंदा जल गए।

बाबा-अरब ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है बाबा-अरब ने पहले तो 30 शव बरामद होने की तस्दीक की, लेकिन बाद में उन्होंने 18 और शव मिलने की जानकारी दी, नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के महानिदेशक अब्दुल्लाही बाबा-अरब ने बताया कि मृतकों को सामूहिक रूप से दफनाया गया है।

बाबा-अरब ने शुरू में घटनास्थल से 30 शव बरामद होने की पुष्टि की थी, लेकिन बाद के बयान में उन्होंने 18 और शव मिलने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मृतकों को सामूहिक रूप से दफनाया गया है।

CG- दो घूसखोर रंगे हाथों गिरफ्तार, दो अलग-अलग जगहों पर ACB ने दी दबिश, कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़ाये
NW News