VIDEO- गजब हो गया, पाकिस्तान में बजने लगा भारतीय राष्ट्रगान, दुनिया भर में पाकिस्तान हो रही है फजीहत

TEAM INDIA : टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेल रही है और पहले मैच में जीत भी दर्ज कर चुकी है। अब टीम इंडिया तो दुबई में है लेकिन पाकिस्तान में किसी न किसी तरह से भारत की उपस्थिति दर्ज हो ही जाती है और एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ, जब लाहौर के स्टेडियम में भारतीय राष्ट्रगान गूंज उठा। वो भी तब भारतीय टीम ना तो वहां खेल रही थी और ना ही मौजूद थी।

ड़ों रुपये खर्च कर अपग्रेड किए गए गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में ये ब्लंडर हो गया. जैसे ही स्टेडियम के डीजे ने भारतीय राष्ट्रगान बजाया, वैसे ही स्टेडियम में बैठे दर्शकों का शोर गूंज उठा।  हालांकि तुरंत ही राष्ट्रगान रोका गया और कुछ सेकेंड के बाद ऑस्ट्रेलिया का एंथम शुरू हुआ।

मगर ये कुछ सेकेंड की गलती ही पाकिस्तान का मजाक बनाने के लिए काफी थी और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को काफी ट्रोल किया जाने लगा. इसके वीडियो भी काफी वायरल हो गए। जब स्टेडियम में भारतीय राष्ट्रगान बजना शुरू हुआ, तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक-दूसरे को देखने लगे और उनकी प्रतिक्रिया से साफ था कि कुछ गड़बड़ हो गई है।

दर्शक भी कुछ क्षणों के लिए चौंक गए, लेकिन जल्द ही आयोजकों को अपनी गलती का एहसास हुआ और सही राष्ट्रगान बजाया गया। इस घटना की वीडियो क्लिप्स और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। क्रिकेट प्रशंसकों ने इस पर मजेदार मीम्स और कमेंट्स शेयर किए। कुछ यूज़र्स ने इसे “क्रिकेट इतिहास की अनोखी भूल” बताया, तो कुछ ने इसे “तकनीकी टीम की भारी गलती” करार दिया।

Related Articles