CG- चुनाव के ठीक पहले प्रत्याशी का निधन, अस्पताल में इलाज के दौरान थम गयी सांसें

रायगढ़ 23 फरवरी 2025। पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में आज मतदान हो रहा है। इस दौरान रायगढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है। चुनाव के ठीक पहले प्रत्याशी की जान चली गयी है। इलाज के दौरान अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। मामला रायगढ़ के तमनार ब्लॉक के गारे पंचायत का है।

पंचायत चुनाव से ठीक पहले सरपंच पद के प्रत्याशी चतुर सिंह सिदार का निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे शनिवार की देर रात उनकी मौत हो गई।

चतुर सिंह सिदार गारे पंचायत के लिए सरपंच पद के प्रत्याशी थे। हालांकि गांव में जब तक मौत की खबर पहुंची तब तक चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी लिहाजा मतदान जारी है

Related Articles