रायपुर में कैश से भरी कार मिली, बैग में रखे थे 27 लाख से ज्यादा कैश, पुलिस जांच में जुटी

रायपुर 11 नवंबर 2024। रायपुर में पुलिस ने कैश से भरी कार को पकड़ा है। कार से 27 लाख रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया गया है। इस मामले में पूछताछ के बाद अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दे दी गयी है। जानकारी के मुताबिक भाठागांव में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार में ये कैश मिला है। कैश को गिनती किये जाने पर कार में पूरा कैश 27 लाख 10 हजार रुपये मिला।

जानकारी के मुताबिक भाठागांव में SST प्वाइंट में कार में तलाशी के दौरान ये कैश मिला है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को ये कामयाबी मिला है। दरअसल संदिग्ध कार को पुलिस ने रोकवाकर उसकी तलाशी ली। इस दौरान कार में काले रंग का एक बैग मिला, जिसमें काफी कैश रखा था।

जब पुलिस ने कार सवार से पूछताछ शुरू की, तो वो पैसों के संबंध में किसी तरह के साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने जब पैसे के बारे में सही जानकारी नहीं दी, तो मामले को इनकम टैक्स के हैंडओवर कर दिया गया। पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

वन रक्षक भर्ती : फिजिकल के लिए परीक्षा स्थल में किया बदलाव, जानिये अब कहां होगी ये परीक्षा

Related Articles