CG: मेकाहारा अस्पताल में आधी रात लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने…

रायपुर 24 मई 2025। राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल (मेकाहारा) में शनिवार देर रात आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। यह हादसा अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित कमरा नंबर 152 में बनी क्लिनिकल पैथोलॉजी लैब में हुआ।
आधी रात के आसपास आग लगने की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तुरंत दमकल विभाग की टीम पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से इनकार किया है।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल अधीक्षक, सीनियर डॉक्टरों के साथ-साथ मौदहापारा थाना पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
गनीमत रही कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लैब के कुछ उपकरण और फाइलें जलने की खबर है। अस्पताल प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी गई है।
मामले की विस्तृत जांच मौदहापारा थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।