हेडलाइन

CG- बोलेरो-ट्रक के बीच भीषण टक्कर, शोक कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुई घटना

बालोद 17 जून 2024। बालोद से एक सड़क हादसे की खबर आ रही है। हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं। घटना उस वक्त की है, जब बोलेरे और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। जानकारी के मुताबिक सभी घायल आपस में रिश्तेदार हैं। सभी एक कार्यक्रम में गये थे, लौटने के दौरान हादसा हो गया।

डौंडी थाना क्षेत्र के डौंडी नगर की घटना बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक बोलेरो पर सवार होकर रिश्तेदार एक शोक के कार्यक्रम में गये हुए थे। लौटने के दौरान बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गयी। हादसे में 12 लोग घायल हो गये। घटना में घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं।

राहत की बात यह है कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई हालांकि एक महिला की हालत गम्भीर है। घटना की सूचना के बाद डौंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Back to top button