ट्रेन के AC कोच में अचानक निकला सांप …डर के मारे यात्री हुए बेहाल

मुंबई 23 सितंबर 2024  मानसून में सांप दिखाई देना आम बात है, लेकिन कई बार ऐसी-ऐसी जगहों पर सांप मंडराते नजर आ जाते है, जिनके बारे में आप और हम सपने में भी कल्पना नहीं कर सकते. सोचिए क्या हो जब आप मजे से ट्रेन में सफर कर रहे हों और तभी अचानक से किसी सांप की एंट्री हो जाए, तो यकीनन आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी. हाल ही में एक ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश के जबलपुर से मुंबई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में देखने को मिला, जहां यात्रियों के बीच अचानक सांप की एंट्री हो गई, जिसे देखकर डर से थरथराते लोगों की चीखें निकल गईं.

ट्रेन कोच में घुसा 5 फीट लंबा सांप 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में बर्थ के ऊपर एक बड़ा सा कोबरा सांप फन फैलाए नजर आ रहा है, जिसे देखकर पूरा कंपार्टमेंट में हड़कंप मच गया. लोग अपनी सीट छोड़ इधर-उधर भागने लग. इस दौरान वहां मौजूद किसी यात्री ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि, यह वाकया जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस (12187) में सामने आया है.जिस समय यात्रियों की नजर सांप पर पड़ी उस समय ट्रेन कसारा रेलवे स्टेशन पर थी. बताया जा रहा है कि, 5 फीट लंबा सांप कोच नंबर G17 में सीट के नीचे छिपा हुआ था, जो साइड बर्थ से एक दम से बाहर निकल आया

डॉ विवेक चौधरी रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन बने, राज्य सरकार ने कई मेडिकल कॉलेज के डीन बदले

Related Articles

NW News